[vc_row][vc_column][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=8c-xZbGwH8E”][vc_empty_space][vc_column_text]
अपर्चर क्या होता है? और डिजिटल फोटोग्राफी में इसका क्या महत्व है ?
Aperture Meaning in hindi
अपर्चर उन तीन फैक्टर्स में से हैं जिनके कारण एक्स्पोज़र बनता है | बाकी के दो हैं शटर स्पीड एंड आईएसओं | सिर्फ अपर्चर समझ जाने से आप काफी हद तक एक अच्छी एक्सपोसेड इमेज खींचने के काबिल होंगे ||
इस पोस्ट
में मैं आपको सिखाऊंगा की अपर्चर किसे कहते
हैं|और डिजिटल
फोटोग्राफी में इसका क्या महत्व है |
डिजिटल फोटोग्राफी और उसके
इतिहास पर एक आर्टिकल पहले से ही फोटो बेसिक्स की वेबसाइट पर है|
यदि आप जानना चाहते हैं की डिजिटल फोटोग्राफी क्या होता है तो यहां क्लिक कीजिए |
इस आर्टिकल
को आसान बनाने के लिए मैंने इसे पांच भागों में बांट दिया है |
जिसकी हेडिंग
पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह भाग किस चीज से संबंधित है |
1.अपर्चर क्या है| Aperture Meaning in hindi ?
अपर्चर दरअसल कैमरे
का नहीं बल्कि लेंस का भाग है जो कि कैमरे की सहायता से कंट्रोल किया जाता है | अपर्चर लेंस के अंदर का छेद होता है जिसकी सहायता से लाइट इमेज सेंसर या फिल्म तक पहुंचती है जिसके परिणाम स्वरूप हमें फोटोग्राफ मिलती है |
उदाहरण के
तौर पर इंसानी आप को देखिए इंसानी आंख की पुतली कितनी चौड़ी होगी उतना ही उसके अंदर लाइट जाएगी
और जितनी
संकरी होगी उतनी ही कम लाइट उसके अंदर जाएगी|
ठीक उसी
तरह से अपाचे का भी डायमीटर बड़ा या छोटा होता है जिसके कारण कम या ज्यादा लाइट इमेज सेंसर तक पहुंच सकती है |
अपर्चर का
साइज फोटो खींचे जाने के हालातों पर निर्भर रहता है
यदि आप
कम लाइट के अंदर फोटो खींचना चाहते हैं तो आपको अपर्चर का साइज ज्यादा रखना होगा जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लाइट इमेज सेंसर तक पहुंचे और आपको एक अच्छी एक्सपोज्ड इमेज
मिले |
2.अपर्चर को कैसे नापते हैं ं?
अपर्चर सईज़ को नापने
के लिए f-stop scale. स्टॉप का
इस्तेमाल होता है |
आपको अपने डिजिटल कैमरा पर कुछ इस प्रकार का निशान दिखेगा ‘f/’ |
यह f नंबर तय करता है की अपर्चर का साइज कितना चौड़ा हैं |
इसमें एक चौंका देने वाली बात यह है की जितना f स्टॉप छोटा होगा उतना ही ज्यादा साइज अपर्चर का ज्यादा होगा | यानि की यु कहे की जितना f नंबर काम उतनी ज्यादा लाइट एंटर करेगी कैमरा के अंदर |
कुछ इस तरह का दिखता है स्केल f/1.4, f/2, f/2.8,
f/4, f/5.6, f/8, f/11, f/16, f/22.
इन नंबरों के बारे में जानने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है संख्या बढ़ने के साथ अपर्चर सेटिंग्स में घटकर इसके आधार आकर तक पहुंच जाती है| जिसका मतलब है कि लेंस में 50% कम रोशनी जाएगी जैसे जैसे इसका नंबर बढ़ता जाएगा |

3.अपर्चर एक्सपोज़र को कैसे बदलता हैं ?
जैसा कि मैंने पहले लिखा कि जितना ज्यादा अपर्चर नंबर होगा उतना ही कम लाइट एंटर करेगी इसी बात को और अच्छे से समझाने के लिए नीचे कुछ इमेजेस है जिन्हें अलग अलग अपर्चर सेटिंग्स पर क्लिक किया गया है इसकी सहायता से आपको और भी अच्छे से अपर्चर के बारे में ज्ञान मिलेगा|

आप देख सकते है की इस इमेज में जैसे ही अपर्चर नंबर ज्यादा होता है वैसे वैसे फोटोग्राफ डार्क होती जाती है| इससे हमें यह स्पष्ट होता है की अपर्चर नंबर ज्यादा होने से अपर्चर का साइज काम होता है जिससे कम लाइट कैमरा क सेंसर में एंटर करती है |
Photography Masterclass: A Complete Guide to Photography. Now as low as ₹430
4.अपर्चर इमेज धुंदली करने में कैसे सहायता करता है |
इसे हम डेप्थ ऑफ फील्ड भी कहते हैं | डेप्थ ऑफ़ फील्ड फोटोग्रोगर से सब्जेक्ट और सब्जेक्ट से बैकग्राउंड के बीच के फोकसड एरिया को बोलते है |
जितना छोटा f नंबर होगा उतना ही ज्यादा बैकग्राउंड ब्लर होगा यानी कि धुंधला होगा | डेप्थ ऑफ फील्ड का इस्तेमाल हम सिर्फ सब्जेक्ट पर फोकस करने के लिए भी कर सकते हैं|
मान लीजिए कि आप का बैकग्राउंड बहुत ही ज्यादा खराब दिखता है या उसमें ऐसी चीज है जिसे आप फोटोग्राफ में नहीं दिखाना चाहते तो उस स्थिति में आप शालू डफील्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आप को कम f नंबर पर मिलेगी जैसे कि
f/2, f/2.8. अगर डेप्थ ऑफ फील्ड का इस्तेमाल ठीक से किया जाए तो यह एक इमेज को बेहद खूबसूरत बना सकता है |
नीचे दी गई इमेज आपको अच्छे तरीके से समझा देगी की द फील्ड असल में क्या चीज है |

तो हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं की अपर्चर फोटोग्राफी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है | जिसे समझ कर आप अपनी फोटोग्राफी में बहुत अच्छे से सुधार कर सकते हैं |

Depth of field on Different f Numbers (Vector from :- Flaticon)
How To Practise Aperture?
अगर आप Aperture को ठीक से समझना चाहते हैं तो अपने कैमरा डायल के ऊपर AV या A मोड डायल करें इससे आप केवल अपर्चर वैल्यू ही चेंज कर पाएंगे बाकी सारी एक्स्पोज़र सेटिंगस कैमरा खुद-ब-खुद जान जाएगा |
अब बस आपको यह जानना जरूरी है कि आप किस प्रकार की फोटो खींचना चाहते हैं| यदि आप बहुत ही कम लाइट के अंदर है तो आपको अपर्चर वैल्यू कम करना पड़ेगा | इससे आपका सब्जेक्ट फोकस्ड रहेगा और इमेज भी अछे से एक्सपोज्ड आएगी |
आशा करता हु की आप अपर्चर को समझ चुके है | यदि आपके कोई सवाल है अपर्चर को लेकर तो वो आप क्वेश्चन एंड आंसर वाले पेज पर पूछ सकते है जिसका जवाब मई अवश्य दूंगा.
इस आर्टिकल को आगे शेयर करे जिससे और भी लोग हिंदी में फोटोग्राफी सिख सके |
आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद |
आगे पढ़िए |
- Smartphone Photography टिप्स
- Shutter Speed
- Exposure Triangle
- ISO
- Wedding Photography टिप्स
- Selfie Ideas
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/FZE0NimRat4″][/vc_column][/vc_row]