How to click Amazing looking professional photos without any DSLR equipment. || Dslr Photo Basics.
इंस्टाग्राम किसे नहीं पसंद हर कोई फेमस होना चाहता है हर कोई चाहता है अपने फोटोज पर like हर कोई चाहता है की उसकी फोटोज हो जयादा से ज्यादा शेयर ये तभी पॉसिबल है जब आपकी फोटो में कुछ बात होगी |
इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की बिना किसी प्रोफेशनल equipment के बिना किसी professional लाइट के भी आप कैसे बेहतर फोटो खींच सकते है | और साथ ही साथ उसको एडिट करने के कुछ राज भी | आगे तक पढ़ते रहिये |
बेहतर फोटोज के लिए आपको कुछ चीजे चाहिए जो आज के समय में हर किसी के पास है और अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो आपके पास भी वो चीज है और वो है आपका मोबाइल फ़ोन |
आजकल के मोबाइल फ़ोन का कैमरा ज्यादा बेहतर बनता जा रहा है इसका श्रेय जाता है आप लोगो को जिन्होंने मोबाइल फ़ोन फोटोग्राफी में रुचि दिखा कर मोबाइल कंपनियों को उनके कैमरा पर काम करने पर मजबूर किया साथ ही साथ दूसरा श्रेय जाता है इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन को जहाँ आप अपना पोर्टफोलियो बना सकते हो |
चलिए ये सब छोड़कर सीधा जाते है उन टिप्स पर जो आपको मदद करेगी बिना किसी प्रोफेशनल कैमरा के भी बेहतर फोटो खींचने में |
How to click Amazing looking professional photos without any DSLR.
फोटो खींचने का सही समय?
सबसे पहली और सबसे जरुरी चीज जो है फोटो खींचने के लिए वो है लाइट | हम में से बहुत से लोग क्या करते है की कभी भी जाकर फोटो खींचनी शुरू कर देते है और फिर वो शिकायत करते है की उनकी फोटो अच्छी नहीं आयी |
फोटो बेसिक्स आपको हमेशा सलाह देता है की फोटो खींचने के समय पर ध्यान दे की लाइट कैसी है |
एक छोटी सी टिप है हमेशा तब फोटो खींचे जब आपकी परछाई आपसे बड़ी हो और पीछे की तरफ हो |
और ऐसा तभी पॉसिबल है जब सूरज डूबने वाला हो या उगने वाला |
सूरज जब सर पर होता है तो हमारी परछाई सबसे छोटी होती है और उस समय फोट खींचने पर हमारी आँखों के निचे एक डरावनी सी Shadows बन जाती है | हमेशा sunset या sunrise पर ही खींचे फोटोज |
लोकेशन का ध्यान रखे
लोकेशन आपकी फोटो में काफी बड़ा बदलाव लेकर आ सकती अगर आप अपने घर में ही सोच रहे है फोटो खींचने का तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे | क्यूंकि लाइट उतनी अच्छी नहीं होगी और लोकेशन भी बोरिंग रहेगी | अपने शहर की सबसे खूबसूरत सड़क , या सबसे शांत जगह ढूंढे लोगो से सलाह ले इंटरनेट पर सर्च करे | हो सकता है वो आपके पार्क का एक कोना ही हो | अपने आसपास की जगह को बड़े ध्यान से देखे आइडियाज को दिमाग में दौड़ते जाइये | ढूंढिए अपने लिए एक बढ़िया सी लोकेशन जिसे देखकर आपके दोस्त पहचान न पाए की ये उनके आसपास की ही जगह है |
ड्रेस में छुपा है राज |
हम कही जितना मर्जी सिखले टेक्निकल चीजे लेकिन जो एक चीज आपकी फोटो को बेहतर बना सकती है वो है आपके कपडे | हमेशा की तरह वाले नार्मल कपड़ो में फोटोज खिचवाओगे तो कैसे आएगी अच्छी फोटो | अपने फैशन आइडियल ढूंढो इंस्टाग्राम पर देखो कैसे कपडे पहन्ते है क्या पोज़ करते है कैसी लोकेशन पर जाते है उन से सीखो | मै ये नहीं केहरहा की रणवीर सिंह बनजाओ और उनके जैसे कपडे डालो |
वो सिर्फ वही कर सकते है | आप अपना स्टाइल ढूंढो कुछ नया कुछ हटके बाकिओ से अलग | जो आपसे जुड़ा हो | फोटो में खुद का टेस्ट ऐड करो |
एक जगह नहीं जमना है |
एक जगह खड़े खड़े सो फोटोज से बेहतर है अलग अलग पोज़ से सो फोटोज | कभी खड़े हो जाओ कभी लेट जाओ तो कभी बैठ जाओ या कभी अपना दाया पैर आगे लाओ तो कभी अपना बांया |
कुछ न कुछ मूवमेंट करो हर फोटो के साथ | और हर फोटो के बाद फोटो देखने की आदत को भी बहुलजाओ |
बस 5 में से एक बार देखो | आपका समय बचेगा |
एक दोस्त को साथ लेकर जाए |
एक ऐसा दोस्त ढूंढो जो आपकी फोटोज खींचने में आपकी मदद करे जरुरी नहीं की फोटोग्राफर ही हो | आप उसे सीखा सकते हो की क्या करना है और बदले में आप उसकी फोटो भी खींच सकते हो | या फिर इंस्टाग्राम पर क्रेडिट देना भी कोई बुरा आईडिया नहीं है | साथमें किसी के होने से ज्यादा आइडियाज आते है दो दिमाग एक साथ काम करेंगे तो फोटो तो बेहतर आएगी ही |
बैकग्राउंड का ध्यान भी है जरूरी |
हम लोग फोटो खींचते है तो हमेशा बैकग्राउंड को भूल जाते है सिर्फ सब्जेक्ट पर ध्यान रखते है लेकिन अगर आप बैकग्राउंड का ध्यान देंगे तो आपकी फोटो इंस्टाग्राम टॉप पोस्ट में जरूर आजाएगी | किसी भी तरह का distraction यदि बैकग्राउंड में है तो फोटो न खींचे | इंतजार करे लोगो के हटने का और अगर मुमकिन नहीं है ये तो आप खुद समय न बर्बाद करते हुए वहाँ से हैट जाए | बैकग्राउंड में सिंपल कलर ढूंढे जो आपकी ड्रेस से मैच करे या उसके कंट्रास्ट हो | हमारी आँखों को कंट्रास्ट देखना बहुत पसंद है |
एक बेहतर बैकग्राउंड आपकी फोटो को और ज्यादा अच्छा बनदेगा |
स्मार्टफोन फोटोग्राफी की टेक्निकल चीजों को यहाँ पढ़े |
फोटोज हमेशा एडिट करे |
और अंत में हमेशा अपलोड करने से पहले अपनी फोटोज को एडिट करे | एडिटिंग करने के लिए आपको किसी महंगे सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं यहाँ तक की आपको अपने लैपटॉप या पक तक जाने की भी जरुरत नहीं | आप अपने फ़ोन में कुछ applications डालकर फोटोज एडिट कर सकते है |
मैं फोटोज एडिटिंग के लिए snapseed का इस्तेमाल करता हु जो की एक फ्री application है गूगल द्वारा |
यह देखिये मोबाइल फोटोग्राफी का वीडियो जिसके वजह से आप बेहतर मोबाइल फोटोग्राफी कर पाएंगे |
Conclusion:
How to click Amazing looking professional photos without DSLR में इतनी ही टिप्स थी |
तो हर समय एक्सपेरिमेंट करते रहिये फोटोज अपलोड करते रहिये बाकि लोगो के काम से inspire होकर खुद को चैलेंज करे उस काम को करने की | और इन टिप्स को फॉलो कीजिये |
फिर देखिये की कैसे आपकी फोटोज में बदलाव आता है |जरुरी नहीं की फोटोज खींचने के लिए आपके पास DSLR होना चाहिए आप किसी भी कैमरा से बेहतर फोटोज खींच सकते है |
आपका कोई सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है | और ऐसे ही आर्टिकल पड़ते रहिये इसे शेयर भी जरूर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये आर्टिकल पहुंचे |
आगे पढ़िए |
- Smartphone Photography
- Aperture
- Shutter Speed
- Exposure Triangle
- ISO
- Wedding Photography टिप्स
- Selfie Ideas