Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Mostly asked question in a Photography Interview

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

फोटोग्राफी इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल |

फोटोग्राफर्स अक्सर इंटरव्यू के नाम से घबरा जाते है | क्यूंकि उन्हें ये डर होता है की उनसे किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे | वैसे तो आपको हर चीज की जानकारी होनी चाहिए खासकर जिस चीज का इंटरव्यू आप देने गए है उसकी व अपने कैमरा की | इसके इलावा भी कुछ चीजे होती है जो हर इंटरव्यू में पूछी जाती है उन्ही चीजों को मने शॉर्टलिस्ट किया है |

Mostly asked question in a Photography Interview
Mostly asked questions from a photographer

1. आप कोनसा कैमरा इस्तेमाल करते है और क्यों ?

Mostly asked question in a Photography Interview
Which camera you use and why?

ये सवाल सुनने में बहुत आसान हो सकता है लेकिन इसका जवाब देना थोड़ा कठिन होता है क्यूंकि आप ये तो बतादेंगे की कोनसा कैमरा इस्तेमाल कररहे है लेकिन ये नहीं बता पाएंगे की क्यों करते है |

क्यों का जवाब आप तब दे पाएंगे जब आप अपने कैमरा को अच्छे से जानते होंगे अपने उसे अच्छे से इस्तेमाल किया होगा आपको पता होगा की उसकी ख़ास बात क्या है जो दूसरे कैमरा में नहीं है |

इसके लिए जरुरी है आपको अपने कैमरा को अच्छे से जानना |

इसके बाद दूसरा सवाल आता है |

२. किसके काम से आप सबसे ज्यादा प्रभावित होते है ?

Mostly asked question in a Photography Interview
हूज वर्क है इन्फ्लुएंस्ड यू ?

आप और हम दोनों जानते है की हम किसी न किसी को देखकर ही प्रभावित होते है | आपको यहाँ अपने सबसे पसंदीदा आइडल के बारे में बताना है और एकदम ऑनेस्ट आंसर करना है है चाहे फिर आप किसी मूवी को देखकर हे न प्रभावित हुए हो |

३.आप अपने आप को कैसे सिखाते हो बेहतर फोटोग्राफ्स खींचने के लिए |

Mostly asked question in a Photography Interview

आप अपने आप को कैसे पढ़ाते हो फटॉग्रफी के बारे में या फोटोग्राफी कैसे सीखते हो | ऐसी कोनसी चीज है जो आपको बेहतर फोटोग्राफ्स खींचने के लिए प्रेरणा देती है

वो एक किताब हो सकती है | कोई यूट्यूब चैनल या कुछ भी |

४.अपने फोटोग्राफी स्टाइल को एक्सप्लेन करो |

Mostly asked question in a Photography Interview

आपका पसंदीदा लेंस कोनसा है उसके बारे में ज्यादा जानकारी दो |

Mostly asked question in a Photography Interview

आने वाले 5 या 10 सालो में आप अपने आप को कहाँ देखते हो

Mostly asked question in a Photography Interview

ये बेहद ज्यादा पूछने वाला सवाल है और इसका फोटोग्राफी से कोई लेना देना नहीं है | आप इस सवाल का जवाब तभी दे पाएंगे यदि आपने अपने लाइफ के गोल्स तय किये होंगे की अपने आने वाले समय में यह काम करना है |

ये इसलिए ज्यादा पुछा जाता है क्यूंकि लोग आपकी पर्सनालिटी को देखना चाहते है की आपका व्यक्तित्व खुद को लेकर कैसा है | आपके ज़िन्दगी के कुछ नियम है भी या नहीं |

आपका सबसे पसंदीदा काम कोनसा है आपके कामो में से |

Mostly asked question in a Photography Interview

ये थे कुछ सवाल जो अक्सर एक फोटोग्राफी इंटरव्यू में पूछे जाते है आपको जरुरी नहीं सब कुछ आना हे चाहिए फोटोग्राफी में हमेशा रोजाना हम कुछ न कुछ सीखते है

लेकिन जरुरी है की आप कितना सिखने की लालसा रखते है इसलिए जो सवालो के जवाब आपको नहीं पता उनसे न घबराकर आप उन्हें सिखने के लिए उसका उत्तर भी इन्तेर्विएवेर से पूछ सकते है |

इसके लिआवा आप फोटोग्राफी से सम्बंधित जानकारी यहाँ से ले सकते है |

यहाँ जानिए

More to explorer

Comments are closed.