
फोटोग्राफी आज के समय में बहुत ही पसंदीदा टॉपिक है खास करके नई जनरेशन के बीच|बहुत से लोग फोटोग्राफी करना तो चाहते हैं , लेकिन असल में वह फोटोग्राफी का सही मतलब नहीं जानते हैं |
इस आर्टिकल में मैं आपको फोटोग्राफी का इंट्रोडक्शन दूंगा और बताऊंगा Basics of Photography क्या है | और यह कितने प्रकार की होती है | | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप फोटोग्राफी से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे |
आप लोगों के लिए इस आर्टिकल को आसान बनाने के लिए इस आर्टिकल को 3 भागों में बांट दिया है |
जिसमें कि पहला भाग है |
फोटोग्राफी क्या है ? (Basics of Photography)
फोटोग्राफी असल में कैमरा के माध्यम से लाइट को कैप्चर करने की एक कला है जोकि डिजिटल सेंसर या फिल्म के माध्यम से एक इमेज बनाने में आपकी सहायता करती है | आज के समय में आप काफी अदृश्य लाइट को भी कैप्चर कर सकते हो जो कि इंसानी आंखें नहीं देख पाती अगर आपके पास सही तरीके का इक्विपमेंट हो तो |
फोटो बेसिक्स के आने वाले आर्टिकल्स में मैं आपको उन सभी इक्विपमेंट के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप यूवी रेज, इंफ्रारेड एंड रेडियो लाइट जैसी लाइट भी कैप्चर कर पाएंगे |
फोटोग्राफी की परिभाषा बस इतनी ही थी अब दूसरे भाग में हम जानते हैं फोटोग्राफी के इतिहास के बारे में |
फोटोग्राफी का इतिहास
दुनिया की पहली फोटोग्राफ 1826 में यह कुछ लोगों का मानना है कि 1827 में फ्रांस में खींची गई थी | और इसे खींचने वाले साइंटिस्ट का नाम था जोसेफ निकेफोर नीपसे | यह फोटोग्राफ एक बिल्डिंग की छत की थी जो कि सूरज की रोशनी द्वारा प्रकाशित थी |
नीचे दी गई इमेज को डिजिटल बनाया गया है |
कुछ इस तरह से दिखती थी दुनिया की पहली रिकॉर्डेड तस्वीर |

कलर फोटोग्राफी पॉपुलर हुई कोडाक्रोम की रिलीज के साथ जिसे 1930 में ईस्टमैन कोडक ने रिलीज किया था |
इससे पहले सभी की सभी फोटोस ब्लैक एंड व्हाइट थी या मोनोक्रोमेटिक थी ( मोनोक्रोमेटिक का अर्थ है जिसमें केवल एक प्रकार के रंग हो)
अगर आप उस समय की कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ्स देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए |
https://timeline.com/photos-earliest-color-images-f48ea4ae8e9f
इस आर्टिकल में हमने कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए हैं जिनकी डिस्कवरी उनके क्रिएटिव आइडियाज और उनकी फोटोग्राफ्स ने आज के टाइम की फोटोग्राफी को इतना बेहतरीन बनाने में योगदान दिया है | तो अगर आप भी फोटोग्राफी की तकनीकों को सीखना चाहते हैं उससे पहले आपका इन नामों से परिचित होना बेहद आवश्यक है |
जोसेफ निकेफोर नीपसे
अविष्कार :- दुनिया की पहली परमानेंट फोटोग्राफ ( जो की खिड़की के अंदर से एक बेहतरीन दृश्य था ले ग्रास का)
कहां और कब :- फ्रांस 1826 में
Photography की दुनिया में असर :-
1826 से कई सदियों पहले कैमरे का आविष्कार हो गया था लेकिन उनमें एक बहुत बड़ी तकनीकी खराबी थी जिसके कारण आप फोटोग्राफ को रिकॉर्ड नहीं कर सकते थे वह सिर्फ एक रोशनी को दूसरी सतह पर दिखाती थी, जिसकी सहायता से आर्टिस्ट रियलिस्टिक पेंटिंग्स बनाते थे जो की एक्चुअल फोटोग्राफ्स नहीं होती थी | लेकिन जोसेफ ने यह प्रॉब्लम सॉल्व कर दी थी उन्होंने पारितोषिक प्लेट को डामर के साथ कोट कर दिया था जो कि रोशनी के संपर्क में आने से और ठोस बन जाता है | प्लेट को लैवेंडर के तेल के साथ धोने से वह ठोस पदार्थ को हमेशा के लिए प्लेट पर चिपका देता है | जो कि बाद में एक तस्वीर का रूप ले लेता है |
एंसेल ऐडम्स
शैली :- लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी
कहां और कब:- सन 1920 से 1960 तक यूनाइटेड स्टेट्स में |
प्रभाव :- एंसेल ऐडम्स इतिहास के बहुत ही मशहूर फोटोग्राफर थे जो की प्रकृति की फ़ोटोग्राफ़ी किया करते थे और अपनी लैंडस्केप फोटोग्राफी के लिए बहुत ही सराहनीय थे | अपनी फोटोग्राफी के जरिए उन्होंने शुरुआती तौर पर होने वाली काफी सारी है पर्यावरण संरक्षण आंदोलनों में हिस्सा लिया | उनका कहना था की “एक धुंधले विचारधारा या आईडिया की शार्प इमेज से बुरा कुछ भी नहीं हो सकता”|
फोटोग्राफी कितने प्रकार की होती है जानने के लिए तीन नंबर दबाएं
फोटोग्राफी के प्रकार जानिए फोटोग्राफी कितने प्रकार की होती है
आज के नए जमाने में Photography के कई सारे प्रकार है लेकिन इन सब का Basics देखा जाए तो फोटोग्राफी को केवल तीन भागों में ही बांटा जा सकता है |
1.आर्ट फोटोग्राफी
2. डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी
3. कमर्शियल फोटोग्राफी
आर्ट फोटोग्राफी
आर्ट फोटोग्राफी उसे कहा जाता है जिसके अंदर आप अपने खुद के फोटोग्राफी स्टाइल का अविष्कार करते हैं |
इसमें कई प्रकार की फोटोग्राफी शामिल हो सकती है |
जैसे कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी , एस्ट्रोफोटोग्राफी , फाइन आर्ट फोटोग्राफी, एरियल फोटोग्राफी , अंडर वाटर फोटोग्राफी, और इसी तरह की बहुत सारी फोटोग्राफी ,आर्ट फोटोग्राफी के अंदर शामिल है | आर्ट फोटोग्राफी के अंदर फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफ्स को आर्ट गैलरी में या फिर इंटरनेट पर तस्वीरें बेचकर पैसे कमा सकता है | आर्ट फोटोग्राफी में पैसा कमाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसमें आपको अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा होना चाहिए तभी आप पैसा कमा पाएंगे |

आने वाले आर्टिकल्स में मैं आपको जानकारी दूंगा कि आप किस प्रकार से आर्ट फोटोग्राफी के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं |
डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी
इस कैटेगरी के अंदर केवल उसी प्रकार की फोटोग्राफी शामिल है जिसमें किसी प्रकार का सामाजिक मुद्दा जुड़ा हो या फिर जिन फोटोग्राफ्स के साथ रोजमर्रा की जिंदगी के संघर्ष उतार-चढ़ाव आदि जुड़े हो |

इस तरह की फोटोग्राफी में फोटोग्राफर एक व्यक्ति विशेष या किसी लैंडस्केप के बारे में फोटोग्राफ्स के जरिए विस्तार से बता सकता है | डॉक्यूमेंट फोटोग्राफी में पैसा न्यूज़ पब्लिशर के तरफ से या मैगजीन पब्लिशर की तरफ से आ सकता है आप अपनी डॉक्यूमेंट की गई फोटोग्राफ को न्यूज़ पब्लिशर या मैगजीन पब्लिशर को भेजते हैं और यदि उन्हें वह टॉपिक जरूरी लगता है या आपका काम बेहद ही अच्छा है तो वह उसे अपने न्यूज़ कोल्लम या मैगजीन के अंदर जगह दे सकते हैं जिसकी वजह से आप फोटोग्राफी में कमा सकते हैं | आर्ट फोटोग्राफी के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी मैं भी आप इंटरनेट पर इमेजेस बेचकर पैसा कमा सकते हैं | डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी में पोट्रेट फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी ,आंदोलनकारियों की तस्वीरें, वार फोटोग्राफी इत्यादि कैप्चर करते हैं |
कमर्शियल फोटोग्राफी
कमर्शियल Photography में आप सबसे ज्यादा पैसा वेडिंग फोटोग्राफी के जरिए कमा सकते हैं | आने वाले समय में मैं आपको वेडिंग फोटोग्राफी के बारे में भी जानकारी दूंगा | और इसी के साथ साथ उन सभी प्रकार की फोटोग्राफी की जानकारी दूंगा जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं |
Photo by juan mendez from Pexels
तो यह तो Basics of Photography क्या है | और यह कितने प्रकार की होती है | | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और आप को लगा कि आपको इससे काफी ज्ञान मिला है तो इसे शेयर करें फेसबुक पर अपने उन दोस्तों के साथ जो कि आप ही की तरह फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं |
यदि इसके इलावा भी आपका कोई सवाल है जो आप मुझसे पूछना चाहते हैं तो क्वेश्चन एंड आंसर वाले पेज में जाकर आप अपना सवाल पूछ सकते हैं |
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद |