Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

स्मार्टफोन , DSLR ,मिररलेस कैमरा Best camera to buy in India |

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |
Mobile and a Camera : Image by fernando zhiminaicela from Pixabay

ये बात बिलकुल सही है की आज के डोर में फोटोग्राफी बेहद ही पसंदीदा शोक बनता जारहा है | हर उम्र के लोग इसे सिखने में रुचि रखते है | और रखे भी क्यों न यह ताकत ही ऐसी है इसके जरिये आप समाज में बदलाव तो ला हे सकते है साथ साथ अपना घर भी चला सकते है |

फोटोग्राफी शोक के तोर पर करे या इसे पूरे वक़्त नौकरी की तरह करे आपको कोई न कोई कैमरा की तो आवश्यकता होगी ही |

स्मार्टफोन कैमरा , DSLR  , मिररलेस कैमरा आपको कोनसा Best camera खरीदना चाहिए In India | इसकी शुरुआत एक एक करके हर कैमरा के बारे में समझाकर करता हु जिससे आपको खुदबखुद पता लग जाएगा की आपको कोनसे कैमरे की आवश्यकता है | इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इसमें एक बोनस कैमरा भी है |

सबसे पहले नंबर पर है |


स्मार्टफोन कैमरा

Smar Phone Camera : Image by Free-Photos from Pixabay
Smar Phone Camera : Image by Free-Photos from Pixabay

इंस्टाग्राम जैसी फेमस फोटो उप्लोअडिंग साइट्स को देखते हुए बहुत से लोग उसपर फोटोज अपलोड करते है जिसके कारन लोगो में स्मार्टफोन फोटोग्राफी के प्रति नई रुचि जगी है | इसी की वजह है की आजकल की स्मार्टफोन इंडस्ट्री इतने बड़े पैमाने पर बेस्ट कैमरा फ़ोन्स बनाने में जुटी हुई है |

बाजार में हर किसी के बजट व् जरुरत के हिसाब से स्मार्टफोन आते है और यह भी सत्य है की जितना महंगा फ़ोन होगा उसमे कैमरा का हार्डवेयर उतना अच्छा दिया जाएगा |

वही कुछ कम्पनिया सॉफ्टवेयर के जरिये भी सस्ते फ़ोन में DSLR  जैसे इफ़ेक्ट लाने की कोशिश कररही है | जिसे आम इंसान तो नहीं लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट बड़ी आसानी से पकड़ सकते है|

स्मार्टफोन कैमरा आजकल के समय में 48 मेगापिक्सेल जितनी फोटो दे रहे है | लेकिन स्मार्टफोन कैमरा का सेंसर साइज काम होता है और इनमे कोई फिजिकल शटर भी नहीं होता जिसके वजह से इन कैमरा से DSLR  या मिररलेस जैसी डेप्थ तो नहीं मिल पति लेकिन इतना तय है अगर इन सब चीजों को चोरडीअ जाए तो इन कैमरा से खींची फोटो बेहद उत्तम क्वालिटी की होती है |

अगर आप स्मार्टफोन फोटोग्राफी में रुचि रखते है तो आप One Plus , या Google Pixel जैसे स्मार्टफोन में इन्वेस्ट कर सकते है |

मेरी माने तो शुरुआत स्मार्टफोन से हे करे क्यूंकि इनमे लेंस फिक्स रहता है और आपको कम्पोजीशन ठीक करने के लिए आगे पीछे खुद होना पड़ता है जिसके परिणाम स्वरुप आप अपने फ्रेम व् कम्पोजीशन को सुधर लेते हो |

Best camera to buy in India

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |

DSLR कैमरा |

DSLR : Image by TeroVesalainen from Pixabay
DSLR : Image by TeroVesalainen from Pixabay

DSLR  का मतलब होता है डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स |

इसका मतलब है की पहले के वक़्त में लाइट जब कैमरा में आती थी लेंस के जरिए तो सामने क्या फोटो बानरहि है यह व्यूफिंडर में नहीं दिखती थी | इसके लिए अलग से लेंस होता था जो ठीक उसके ऊपर होता था जिसके जरिए इमेज विएवफिन्दर में दिखती थो और हल्का सा फोटो में बदलाव आता था |

लेकिन अब DSLR के अंदर एक मिरर होता है जिसके जरिये लाइट एक हे लेंस के जरिये कैमरा में आती है मिरर से टकराकर व्यूफिंडर  और इमेज सेंसर दोनों तक पहुँचजाति है | इस वजह से इसे सिंगल लेंस रिफ्लेक्स कहा जाता है | और डिजिटल इसलिए क्यूंकि जो भी फोटो बनती है वो डिजिटली हमें दिखती देती है कैमरा की एलसीडी स्क्रीन पर |

DSLR कैमरा शुरुआती खोजो पर काम करके बनाया गया  विज्ञान का एक अध्भुत करिश्मा है | इसमें सेंसर का साइज फ़ोन कैमरा के मुकाबले काफी बड़ा होता है

और इसमें हम लाइट को काफी हद तक अपने हिसाब से कैमरा सेंसर तक जाने में  मदद कर सकते है |

DSLR मोबाइल फ़ोन के प्राइस में भी आजाता है और उससे अछि क्वालिटी प्रदान करता है |

 शुरुआती DSLR 30000 के निचे आजाते है आप जानना चाहते है की कोनसे DSLR 30000 के निचे है तो उसके लिए यहाँ क्लिक करे (लिंक )

  DSLR  के जरिये आप एक तस्वीर में हजार तरीके से बदलाव् ला सकते है | जैसे अपर्चर कम करके बैकग्राउंड ब्लर बढ़ा सकते है और शटर कम  या ज्यादा करके भी बदलाव कर सकते है |

Best camera to buy in India

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |

मिररलेस कैमरा

Mirrorless Camera : Image by Muhammad Ribkhan from Pixabay
Mirrorless Camera : Image by Muhammad Ribkhan from Pixabay

यह कैमरा DSLR या स्मार्टफोन के मुकाबले एकदम अलग है | जैसा की नाम से ही साफ़ है इस कैमरा में मिरर यानि शीशा नहीं होता जो की DSLR  में देखने को हमें मिलता है |

इस कैमरा में फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक शटर दोनों होते है जिसकी वजह से यह कैमरा सीलेंड मोड में बहुत अच्छे से काम करते है | इन कैमरा का इस्तेमाल फिल्म सेट पर ज्यादातर होता है वहां एकदम शांति चाहिए होती है और DSLR  का मैकेनिकल शटर का शोर उस शांति को भांग कर सकता है |

इस कैमरा में जैसा की अपने पड़ा मिरर नहीं होता तो आपको सीधा सीधा वही दीखता है जो आप फोटो खींचने वाले है किसी भी तरीके का लाइट लोस्स या रिफ्लेक्शन या ब्लैकआउट नहीं आता |

इसका व्यूफिंडर भी इलेक्ट्रॉनिक होता है जो की बेहद अछि क्वालिटी का बना होता है | जो आपको एकदम सही एक्सपोज़र दिखने में मदद करता है फोटो खींचने से पहले ही |

इन कैमरा के सेंसर काफी शक्तिशाली होते है और ये रात में या काम रौशनी में बेहद अछि फोटोग्राफी करने की क्षमता रखते है आजकल SONY  और Pannasonic  जैसी बॉन्ड्स बेहद अचे मिररलेस कैमरा बना रही है जिनमे से एक है सोनी का

Sony a7 mark III

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |
Sony a7 Mark III | Best camera to buy in India
Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |

आखिरी की बोनस जो कैमरा है वो है पोलरॉइड कैमरा

फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 9

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |
Fuji Film Instax Mini 9

यह कैमरा एक पोलरॉइड कैमरा यदि आपको हाथो हाथ कैमरा में से फोटो चाहिए तो

ये कैमरा आपके लिए है | यह कैमरा फोटो खींचने के तुरंत बाद आपको उसका प्रिंट निकाल कर देदेता है |

इस प्रिंटेड फोटो का साइज 54*86mm होता है और यह आप कही भी साथ लेकर जा सकते है|

इस कैमरा से आप अपनी यादो को प्रिंट करके रख सकते है| यह कैमरा बेहद ही सस्ता है एक स्मार्टफोन से भी सस्ता |

Smartphone, DSLR, Mirrorless Cameras | Best camera to buy in India |

तो ये थे कुछ कैमरा के प्रकार, आशा करता हु की आपको जिस कैमरा की जरुरत है आप उसके बारे में जान गए होंगे | एक बार फिरसे समझदेता हु |

यदि आपको फोटोग्राफी शौकिया तोर पर  करनी है तो आप स्मार्टफोन या पोलॉइड कैमरा के लिए  जा सकते है हालाँकि आजकल स्मार्टफोन फोटोग्राफी में भी बेहद कम्पेटेशन्स है और इनकी भी अलग गैलरी लगती है क्यूंकि अंतत: कैमरा नहीं फोटोग्राफर के ऊपर निर्भर है की किस प्रकार की फोटो खिचता  है |

वही दूसरी और अगर आप ज्यादा गहराई से फोटोग्राफी सिखने में रूचि रखते है तो मई आपको राय दूंगा की आप DSLR या मिररलेस कैमरा के लिए जाये |

क्यूंकि इनमे आप अछे  तरीके से लाइट को काबू में कर सकते है और फोटोग्राफी में सबसे ज्यादा जरुरी लाइट ही होती है |

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद् आप मुझसे किसी भी तरह का सवाल फोटोग्राफी से संभंधित पूछ सकते है मई ख़ुशी ख़ुशी उसका जवाब देना पसंद करूँगा |

https://www.photobasics.in/learn-photography-in-hindi/best-camera-under-35000/

More to explorer

Comments are closed.