Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Exposure Triangle in Hindi | डिजिटल फोटोग्राफी में Exposure Triangle का इस्तेमाल किस तरह से होता है |

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Exposure Triangle in Hindi | Digital Photography में Exposure Triangle का इस्तेमाल किस तरह से होता है |

Manual camera lens : Photo by Aaron Schwartz from Pexels
Manual Camera Lens : Photo by Aaron Schwartz from Pexels

अगर आप इस आर्टिकल पर यह ढूंढने आए हैं कि Exposure triangle क्या होता है तो उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि एक्सपोजर किसे कहते हैं |

 एक्स्पोज़र का मतलब है की एक फोटो को बनाने के लिए कैमरा द्वारा कितनी लाइट कैप्चर की गई या कैमरा सेंसर ने एक फोटोग्राफ को बनाने के लिए कितनी लाइट को रिकॉर्ड कियाऔर एक सही एक्स्पोज़र को पाने के लिए एक्स्पोज़र ट्रायंगल की आवश्यकता होती है जिस पर हम इसी आर्टिकल में बाद में  सीखेंगे |

  एक इमेज तीन प्रकार से खींची जा सकती है |

1. अंडर  एक्सपोज्ड

2.  ओवर एक्सपोज्ड

3.  नॉरमल एक्सपोज्ड

इन तीनो एक्स्पोज़रस को समझने से पहले  एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज को जान लेना जरूरी है  जो की है आपका

टीटीएल मीटर  इसे “through the lens” मीटर भी कहते है |

टीटीएल मीटर सभी कैमरा में होता है | टीटीएल मीटर आपके लेंस द्वारा कैमरे के अंदर आई गई लाइट को  ना पता  है |  यह मीटर आपके कैमरा में कुछ इस तरह से दिखाई देता है |

through the lens meter reading
TTL Meter

आप अपने कैमरे को किसी भी सब्जेक्ट की तरफ लेकर जाएंगे तो यह मीटर आपको लेंस के द्वारा आई गई लाइट की रीडिंग देगा | इस मीटर में एक छोटा सा बिंदु चमकता है जो आपको बताता है की आपका एक्सपोज़र क्या है |

 यदि यह रीडिंग आपको जीरो से पीछे की तरफ दे रहा है तो आप की इमेज अंडरएक्सपोज्ड आएगी |

 यदि यह रीडिंग आपको जीरो से आगे की तरफ दे रहा है तो आप की इमेज और एक्सपोर्ट जाएगी |

 यदि है रीडिंग आपको हीरो के ऊपर दे रहा है तो आप की इमेज एकदम अच्छे से एक्सपोर्ट आएगी |

 टीटीएल मीटर को अच्छे से समझने के बाद अब हम बात करते हैं एक्स्पोज़र ट्राएंगल की |

 एक्स्पोज़र  ट्रायंगल  जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि इसके 3 भाग होते हैं |

अपर्चर , ISO   और शटर स्पीड |

 यदि आप तीनों के बारे में जानते हैं तो आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते हैं |   यदि आपको नहीं पता कि अपर्चर , ISO   और शटर स्पीड क्या होता है तो  नीचे क्लिक करें |

मै Shutter Speed, ISO, Aperture सीखना चाहता हूँ |

ज्यादातर  फोटोग्राफर  हमेशा परफेक्ट एक्सपोजर या नार्मल एक्सपोजर ही  खींचते हैंलेकिन कुछ कुछ जगह पर फोटोग्राफी को रचनात्मक बनाने के लिए अंडर या ओवरएक्स्पोज़र भेज भी खींची जाती हैइसका पूरा का पूरा चयन फोटोग्राफर करता है की उसे किस तरह की तस्वीर खींचनी है |

ISO , शटर स्पीड और अपर्चर  तीनों के सही मिश्रण से आप एक अच्छी एक्सपोज इमेज खींच सकते हैं|

उदाहरण के तौर पर :-

 मान लीजिए बाहर तेज  दिन के समय में अब एक बच्चे की तस्वीर खींचना चाहते हैं |   आपने पहले से तय किया हुआ है कि आपको बैकग्राउंड ब्लर चाहिएतो आप को इस बात का पता होगा कि आपनंबर सबसे कम रहेंगे जितना भी आपका लेंस आप को अनुमति देता है |

क्योंकि दिन का समय है तो आप ISO  भी 100  पर रखेंगे | आपकी शटर स्पीड पहले से ही 1 /30 है ऐसा हम मन लेते है |    जब आप अपना कैमरा सब्जेक्ट की तरफ करते हैं  तो TTL मीटर में उसकी रीडिंग 0 से ज्यादा है |

इसका मतलब यह है की इमेज ओवर एक्सपोज्ड होगी | अब आप अपर्चर भी नहीं बढ़ाना चाहते और ISO  के साथ भी नहीं खिलवाड़ करना चाहते तो इस स्थिति में आपको शटर स्पीड धीरे धीरे बढ़ानी पड़ेगी तबतक जबतक TTL 0 पर रीडिंग न देने लगजाए |

इसी तरह से आप किसी भी स्थिति में तीनो ISO , शटर स्पीड और अपर्चर को इधर उधर करके एक सही और अछि एक्सपोज्ड इमेज को  खींच सकते है |

निचे दी गयी video से आपको और भी ज्यादा अछे से एक्सपोज़र ट्रायंगल के बारे में समझ आएगा |

Exposure triangle explained
Exposure triangle

तो यह था Exposure triangle in Hindi . मुझे पूरा विश्वास है की आप इससे बहुत कुछ सीखे होंगे |

यदि आपके किसी प्रकार के सवाल इस आर्टिकल के प्रति या फिर फोटोग्राफी से संभंधित  किसी चीज के लिए भी है तो आप मुझसे पूछ सकते है |

पूछने के लिए आप अपना सवाल कमेंट में लिख सकते है |

धन्यवाद् |

बेस्ट कैमरा 30000 तक का कोनसा अच्छा है जानने के लिए क्लिक करे |

More to explorer

Comments are closed.