How to take a good selfie for Instagram. Selfie लेने से पहले रखे इन बातो का ध्यान तो आएंगी सबसे अछि Selfie |
Selfie ऐसी चीज है जो आप कही भी , किसी भी वक़्त किसी के भी साथ हो या अकेले हो खींचना पसंद करते है |
सेल्फी भी तो हिस्सा है फोटोग्राफी का ही | क्या आप भी वही पुरानी सेल्फी बार बार खींच कर बोर हो चुके है ?
आज में इस आर्टिकल में वो सभी राज बताने वाला हु जिसके कारन आपकी Selfie पहले से बेहतर जरूर होजाएगी|
काफी बार आप अकेले घूमने जाते है और उस समय आपकी फोटो खींचने के लिए कोई नहीं होता आसपास आपको ध्यान आता है सेल्फी खींचने का | लेकिन उसमे भी आप ठीक से नहीं खींच पाते है सेल्फी इसके पीछे के राज में आपको बताऊंगा की कैसे किसी भी जगह पर Perfect Selfie Pose कसे करे |
How to take a good selfie for Instagram में सबसे पहला टिप है |
लाइट का हमेशा रखे ध्यान |
सिर्फ सेल्फी ही नहीं कोई भी फोटो खींचते समय आपको पता होना चाहिए की लाइट किस तरफ से आरही है | और अगर आप किसी की फोटो खींच रहे है तो उस केस में आपकी पीठ लाइट की तरफ होनी चाहिए और सब्जेकट का चेहरा होना चाहिए लाइट की तरफ | लेकिन सेल्फी में आप खुद की तस्वीर खींचते है उस समय में आपको खुद का फेस लाइट की तरफ रखना चाहिए |
How to take a good selfie for Instagram में दूसरा टिप है |
फ़्लैश का करे इस्तेमाल |
बहुत बार ऐसा होता है की आप लाइट में तो हो लेकिन आपका फेस डार्क आरहा है तो उस समय आपको अपने कैमरा का सामने का फ़्लैश चालू करना है मेरी बात माने तो ऐसा करने से आपकी सेल्फी में 4 चाँद लगजाएंगे |
आप फ़्लैश का इस्तेमाल रात में भी कर सकते है लेकिन रात में अँधेरे में अगर फ़्लैश का इस्तेमाल करते है तो आपकी फोटो में डरावनी सी लुक आती है जो आप नहीं चाहते |
रात में बेहतर सेल्फी लेने के लिए आगे पढ़े |
How to take a good selfie for Instagram में तीसरा टिप है |
Selfie Ring Light का करे इस्तेमाल
यह एक ऐसी लाइट है जिसके कारन आपकी सेल्फी रात में भी बेहतरीन लगेगी | इस लाइट में करीब 36 LED बल्ब्स है |जिसके कारन रात में खींची गयी सेल्फी में सूरज जैसी तेज रौशनी लगती है | और क्यों की यह एक रिंग लाइट है इसके कारन आपके चेहरे के सारे फीचर्स एकदम सॉफ्ट और अच्छे से दिखेंगे | इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये भी कर सकते है | इस लाइट को लगाना बेहद आसान है |
यह लाइट किसी भी फ़ोन या लैपटॉप के ऊपर लग सकती है | इस लाइट में दो मोड है लौ ब्राइटनेस और हाई ब्राइटनेस | आप अपने हिसाब से इस लाइट का मोड सेलेक्ट करके सेल्फी खींच सकटे है |
यहां से खरीदे Selfie Ring Light
How to take a good selfie for Instagram में 4tha टिप है |
कैमरा टाइमर का करे इस्तेमाल |
अक्सर अपने देखा होगा की आपकी सेल्फी ब्लर आती है इसका कारन है की सेल्फी लेते समय जब आप शटर बटन को दबाते है तो आपका फ़ोन हिल जाता है जिसके कारन आपकी फोटो में ब्लर दिखाई देता है | या कई बार ऐसा होता है की आप खुद हिल जाते है जिसकी वजह से भी आपकी फोटो ब्लर होजाती है |
इसको दूर करने के लिए आप अपने फ़ोन की कैमरा सेटिंग में जाकर टाइमर लगा सकते है | बहुत से फ़ोन में 3 , 5 या 10 सेकंड का टाइमर होता है मेरे हिसाब से 3 सेकंड काफी है सेल्फी के लिए या आप अपनी मर्जी का टाइमर लगाकर पोज़ त्यार रखे और बटन दबाकर फ़ोन जितना स्थिर रख सकते है उतना रखे | आप देखेंगे की बेकार से बेकार कैमरा फ़ोन भी एकदम शार्प सेल्फी लेने लग्ग्या है |
How to take a good selfie for Instagram में पांचवा टिप है |
ग्रिड मोड को हमेशा रखे चालू |
ग्रिड मोड आपके फ्रेम को 4 लाइनों से बाँट देता है जिसमे दो लाइन हॉरिजॉन्टल और दो वर्टीकल होती है फ्रेम के | आपको इस्तेमाल करना है Rule of Thirds का |
Rule of Thirds है कैमरा कम्पोजीशन का एक रूल जिसमे आप सब्जेक्ट को उन लाइनों के इंटेरसेक्टिंग पॉइंट्स पर रखते हो जैसा इमेज में दिखाया गया है |
इससे आपका सब्जेक्ट और फ्रेम काफी अच्छे लगते है |
इसी रूल को फॉलो करके आप सेल्फी खींचे फिर देखिये कैसी आएगी आपकी सेल्फी |
Camera एंगल का रखे ध्यान
सेल्फी लेते समय कैमरा एंगल बेहद जरुरी है | जरुरी है की आपके फेस का कोनसा हिस्सा फ़ोन कैमरा के सबसे करीब है | एक बात जानले अपने चेहरे की हर एंगल से फोटो खींचे और देखे की कोनसे एंगल में आप सबसे अच्छे दीखते है वह होगी आपकी प्रोफाइल |
अब इस प्रोफाइल से आप जब भी फोटो खीचेंगे तो वह हमेशा अछि ही आएगी | और ऊपर दी गयी टिप्स को करते है अगर आप फॉलो तो आपकी फोटो में लगजाएन्गे चार चाँद |
यह तो थी टेक्निकल बातें अब बात कर लेते है poses के बारे में | मैं इस आर्टिकल में यह तो नहीं बताऊंगा की क्या करना चाहिए वो आप मुझसे बेहतर जानते है आप अपनी सेल्फी के खुद मॉडल है खुद फोटोग्राफर |
हाँ कुछ जनरल टिप्स है जो आपके पोसेस को बेहतर बना सकती है |
Selfie pose टिप्स |
अपनी गर्दन आगे रखे |
सेल्फी खींचती टाइम बहुत से लोगो को डबल चिन का सामना करना पड़ता होगा | अगर आप सामने से सेल्फी ले रहे है तो अपनी गर्दन को थोड़ा धढ़ से आगे रखे जिसमे आपकी चेहरे की jawline अच्छे से दिखेगी |
यही लाइन प्रोफेशनल्स मॉडल्स को फोटोजेनिक बनती है |
चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रखे |
मुस्कराहट से क्या कुछ नहीं बदल जाता | आप इस टिप के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखिये | आपको दो सेल्फीज़ लेनी है एक उदास चेहरे के साथ और एक मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ | आपको अंतर खुद दिख जाएगा की कोनसी सेल्फी ज्यादा अछि आयी है | जाहिर सी बात है मुस्कुराने वाली |
फुट सेल्फी
फुट सेल्फी जैसा कुछ नहीं होता | दरअसल इसमें आप अपने पैरो की तस्वीर खींचते है उस जगह के साथ जहां आप बैठे है | यह तस्वीर पहाड़ो की हो सकती है बीच की हो सकती है या किसी मीटिंग की भी | इस तरह की तस्वीरें काफी प्रचिलित भी है |
पालतू जानवरो के साथ सेल्फी
अगर आप मेरी तरह एनिमल लवर है तो किसी पेट एनिमल के साथ सेल्फी खींचे उस सेल्फी में आपके और आपके pet की एक अलग झलक दिखाई देगी |
ये थी कुछ टिप्स सेल्फी लेने की और कैसे आप बेहतर सेल्फी ले सकते है | इन्हे फॉलो करके सेल्फी खींचे और मेरे साथ शेयर जरूर करे | यह आर्टिकल उनके साथ शेयर करे जिन्हे अछि सेल्फी खींचना सीखना चाहिए |
How to take a good selfie for Instagram में एक बोनस टिप या इसे एडवाइस भी कह सकते है |
सेल्फी लेते समय आसपास के वातावरण का ध्यान रखे आये दिन खबरों में आता है सेल्फी के कारन दुर्घटनाऐ बढ़ती जा रही है |
हमेशा प्रोटेक्टेड एनवायरनमेंट में ही सेल्फी ले सोशल मीडिया के लाइक्स से पहले आपकी जान ज्यादा कीमती है |
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद |