आपके लिए कोनसा camera लेंस है बेहतर| कैमरा लेंस और उसके प्रकार?
कैमरा लेंस क्या है |
जैसे आज के ज़माने में इंटरनेट के बिना मोबाइल फोन अधूरा है ठीक उसी तरह लेंस के बिना कैमरा भी अधूरा है |
camera लेंस ही एकमात्र ऐसा उपकरण है जिसके जरिए कैमरा सेंसर तक लाइट पहुंचती है |
अगर आप काफी समय से फोटोग्राफी कर रहे हैं तो आपको इस बात का पता होगा कि कैमरा लेंस किस तरह से काम करता है | यदि आप जानते हैं कि कैमरा लेंस किस तरह से काम करता है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपको किस तरह का लेंस खरीदना चाहिए तो आप अगले कुछ पैराग्राफ को छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं
और यदि आप जानना चाहते हैं कि कैमरा लेंस किस तरह से काम करता है तो आगे पढ़ते रहिए |
कैमरे न केवल एक छवि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बल्कि इसे बढ़ाने के लिए कन्वर्जिंग लेंस का उपयोग करते हैं। अधिकांश कैमरा लेंस में एककन्वर्जिंग लेंस होता है, जिसके बाद डायवर्जिंग लेंस होता है और उसके बाद दूसरा कन्वर्जिंग लेंस होता है।
पहला लेंस ऑब्जेक्ट की ओर या दूर जाकर छवि के मैग्निफिकेशन को नियंत्रित करता है। प्रकाश पहले लेंस के माध्यम से और डायवर्जिंग लेंस के माध्यम से गुजरता है, जो उलटा छवि को फ़्लिप करता है। अंतिम कन्वर्जिंग लेंस तब अंतिम बार छवि को निष्क्रिय कर देता है और कैमरे के पीछे छवि को वितरित करता है। छवि तब फिल्म या डिजिटल मीडिया सतह पर प्रिंट होती है।
क्या आप जानते हैं कि हमारा दिमाग भी कुछ इसी तरह से काम करता है | जब भी हम किसी चीज को देखते हैं तो उसकी पहली जो इमेज बनती है वह हमेशा upside-down बनती है यानी की उल्टी बनती है लेकिन हमारा दिमाग इतना शक्तिशाली है उस चीज को सीधा करके हमें दिखाता है |
आपने देखा होगा कि कुछ लेंस सस्ते होते हैं और कुछ लेंस महंगे होते हैं लेंस के महंगे होने का कारण दरअसल उसके अंदर के छोटे–छोटे लेंस में जो मेटेरियल यूज़ हुआ है उसके ऊपर निर्भर करता है | अगर वह ग्लास अच्छी क्वालिटी का है और हैवी है तो आप का लेंस महंगा होगा | और यह हम सब जानते हैं की लेंस कैमरा के सबसे महंगा हिस्सा होते हैं |
लेंस को हम मिलीमीटर में नापते है | जो की कन्वर्जिंग लेंस से सेंसर की दूरी होती है |
यह तो होगयी लेंस की बात अब बात करते है की लेंस कितने प्रकार के होते है और आपके लिए कोनसा लेंस सही है |
camera लेंस को यहां 6 भागो में बांटा है | जिसमे से पहला camera lens है
फिक्स्ड camera लेंस , स्टैण्डर्ड प्राइम लेंस या ब्लॉक लेंस क्या होता है |
इस लेंस को आप कुछ भी बुला सकते है | जैसा की नाम से ही साफ है की यह फिक्स्ड फोकल लेंथ क लेंस होते है |
मतलब यदि आप 85 mm का लेंस चुनते है तो आप उसे ज़ूम नहीं कर पाएंगे |
प्राइम लेंस ज्यादातर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में इस्तेमाल होते है | लेकिन आप इन्हे कही भी इस्तेमाल कर सकते है ये लेन्सेस हर बजट में आते है |
इस लेंस का अपर्चर वैल्यू काफी काम तक हो सकता है जिसके कारन यह लेंस अछि शार्प इमेज दे सकते है और काम लाइट के अंदर काफी सहायक है | यह लेंस लाइट वेट के भी होते है ज़ूम लेंस के मुकाबले |
ज़ूम camera लेंस
यह camera लेंस बेहद ही शानदार होते है क्यूंकि यह आपको उन जगहों की भी तस्वीर लेने में मदद करते है
जहां आप पहुंच भी नाही सकते | उदाहरण के तौर पर आप एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में है और दूर खड़े एक शेर की फोटो खींचना चाहते हैं यदि आपके पास जूम लेंस है तो आपके लिए यह बहुत ही आसान हो जाएगा जूम लेंस के जरिए आप सिर्फ और सिर्फ शेर को ही अपने पफ्रेम में ला पाएंगे अन्यथा आप सभी आसपड़ोस के चीजों को भी अपने फ्रेम का हिस्सा बना बैठेंगे |
कुछ बेहद पॉपुलर ज़ूम लेंस है 55 – 250 mm , 70 – 200 mm यह लेंस 70 से लेकर सीधा 200 mm तक आपको ज़ूम रेंज देता है |
what is wide angle camera लेंस |
जैसा की नाम से ही साफ है वाइड एंगल लेंस आपको बहुत ही ज्यादा बड़ी फील्ड ऑफ व्यू यानी देखने की जगह देते हैं |
इनका इस्तेमाल ज्यादातर लैंडस्केप फोटोग्राफी में होता है लेकिन आजकल वेडिंग फोटोग्राफी में भी है कुछ क्रिएटिव फोटो खींचने के लिए वाइट लेंस का इस्तेमाल होता है |
यह लेंस काफी अफॉर्डेबल होते हैं | लेकिन इस लेंस के साथ में यह दिक्कत है यह वाइड होने के साथ–साथ आपकी फोटो में डिस्टॉर्शन भी लाता है | डिस्टॉर्शन का अर्थ है आपकी फोटो सामान्य से थोड़ी अलग दिखती है |
इस डिस्टॉर्शन को बाद में एडिटिंग के जरिए हम ठीक कर सकते हैं |
वाइड लेंस में पॉपुलर रेंज है 24mm,14mm,28mm इत्यादि |
what is telephoto camera लेंस
यह दरअसल जूम लेंस की ही एक कैटेगरी है जिसके जरिए आप काफी दूर बैठकर किसी भी सब्जेक्ट का फोटोग्राफ ले सकते हैं | जैसे कि क्रिकेट के मैच में पिच पर खेल रहे खिलाड़ी की फोटो आप स्टेडियम में दर्शकों के साथ बैठकर भी खींच सकते हैं वह भी एकदम साफ|
टेलिफोटो की कैटेगरी में 70mm से ऊपर की सारी ज़ूम रेंज के लेंस आते है |
टेलिफोटो लेंस अमूमन काफी महंगे होते हैं | और इनकी इमेज क्वालिटी भी काफी ज्यादा अच्छी होती है |
इनके अंदर का इस्तेमाल किया जाने वाला ग्लास का मेटेरियल उत्तम क्वालिटी का होता है|
टेलिफोटो लेंस में पॉपुलर रेंज है 100 – 400mm , 70 – 300mm इत्यादि |
what is फिश आई लेंस |
जैसा कि नाम से ही आप लोगों को समझ आ गया होगा यह लेंस फिश यानी मछली की आंख की तरह होता है | मछली की आंख काफी हद तक अपने आगे और पीछे का एरिया मिलाकर तकरीबन 100 से 180 डिग्री तक देख सकती है ठीक उसी तरह यह लेंस भी बनाया गया है जो कि 100 से 180 डिग्री तक का व्यू आपको देता है | 8 – 24mm तक की रेंज में फिश ऑय लेन्सेस आते है |
what is मैक्रो लेंस |
मान लीजिए कि आपको किसी भी चीज का बेहद करीब से फोटो लेना है या किसी छोटी सी अंगूठी की डिटेल्स अब दिखाना चाहते हैं तो वहां पर इस्तेमाल होता है मैक्रो लेंस यह बेहद बारीक चीजों का भी काफी ज्यादा डिटेल में फोटो खींचता है फिर चाहे वह पानी की बूंद हो कोई कीड़ा हो या बारीक से बारीक बाल भी | आपका यह सवाल होगा कि हम किसी भी लेंस से बारीकी से फोटो खींच सकते हैं तो फिर माइक्रोलेंस अलग से क्यों बनाएं गए| दरअसल बाकी के आपको सब्जेक्ट के ज्यादा पास नहीं जाने देते या यूं कहे कि आप ज्यादा करीब जाकर सब्जेक्ट है फोकस नहीं कर पाएंगे दूसरे लैंसेज का इस्तेमाल करके |
इसी वजह से माइक्रोलेंस बने हैं जो बेहद करीब से भी फोकस कर सकते हैं|
85mm 100mm जैसे लेंस मैक्रो लेंस में शामिल है |
ये सभी लेन्सेस एक साथ लेना तो बेहद नासमझी वाली बात होगी क्यूंकि आप एक बारि में केवल एक ही लेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे तो सवाल यह है की आप कोनसा लेंस ले सकते है |
ये निर्णय आपका ही होगा मानलीजिएआपकी रुची जानवरो की तस्वीरें खींचने में ज्यादा है | तो आप अपने बजट के हिसाब से टेलिफोटो लेंस में ही इन्वेस्ट करेंगे |
मान लीजिए आप एक ही लाइन से काफी तरह की फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो उसके लिए 24-70mm सही रहेगा यह लेंस आपका स्ट्रीट फोटोग्राफी लैंडस्केप फोटोग्राफी वेडिंग फोटोग्राफी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी प्रोडक्ट फोटोग्राफी जैसी कई सारी जरूरतें पूरी कर देगा |
यह वीडियो आपको ज्यादा अच्छे से समझाएगी की लेन्सेस कितने प्रकार के होते है |
मैं आशा करता हूं कि आप को लैंसेज के बारे में भरपूर ज्ञान मिल गया होगा यदि आप कैसे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप मुझे सवाल जवाब वाले पेज पर पूछ सकते हैं | या फिर हमारे फेसबुक ग्रुप में जाकर भी यह सवाल आप पूछ सकते हैं जहां पर आप के साथ साथ काफी और लोग भी फोटोग्राफी से संबंधित सवाल जवाब करते हैं |
अगर आप कोई आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें और इससे बुकमार्क करके रख ले |
ताकि बाद में आपको कभी भी जरूरत पड़े लैंसेज के बारे में जानने की तो इसे बड़ी आसानी से आप देख सके |
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद | आगे पढ़े
- Smartphone Photography
- Aperture
- Shutter Speed
- Exposure Triangle
- ISO
- Wedding Photography टिप्स
- Selfie Ideas