19 Smartphone Photography tips अछि फोटोज खींचने के लिए |
Photo Basics के साथ साथ जितने भी बेहतरीन फोटोग्राफर्स है उनका ये मानना है की एक अछि फोटोग्राफ एक अछि फोटोग्राफ ही होती है | उस पर कोई सवाल नहीं उठता है की कैमरा से खींची है या स्मार्टफोन से |
आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और उतना ही स्मार्ट है उस स्मार्टफोन का कैमरा | आजकल के smarphone cameras बेहतरीन quality के साथ साथ काफी सारे फीचर्स दे रहे है जो सिर्फ DSLR में हे देखने को मिलते थे |
इस आर्टिकल में आपको Smartphone Photography Tips दूंगा | और बताऊंगा की इन्हे फॉलो करके कैसे आप एक फ़ोन से ही अछि तस्वीर खींच सकते है |
Like my work ? You can support me by buying my E-Book
Smartphone Photography Tips में पहली टिप है |
एक सही स्मार्टफोन
आप कहेंगे की ये क्या बात हुई की स्मार्टफोन सही और गलत कैसे होते है | दरअसल बाजार में बहुत से तरह के फ़ोन आते है
और आजकल के फ़ोन कैमरा पर ज्यादा ध्यान देते है | उनमे से क्या फीचर्स अच्छे है आपकी स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए वो जरुरी है |
Smartphone camera में कोनसे फीचर्स होने चाहिए ?
मैन्युअल mode
मैन्युअल Focus
Long Exposure Setting
Grid
Image Stabilisation
ये सभी फीचर्स एक स्मार्टफोन कैमरा को बेहतर बनाते है | यदि आपके फ़ोन में इसमें से कोई भी फीचर नहीं है तो घबराइए नहीं | बिना इनके भी फोटोग्राफी संभव है | और इस आर्टिकल में यही सिखाना मेरा motive रहेगा |
Smartphone Photography Tips में टिप् नंबर 2
हमेशा तैयार रहे
अक्सर ऐसा होता है की बहुत बार हमें फोटो खींचने का मौका मिलता है तो हमारा फ़ोन लॉक खुलता है और न ही हमें कैमरा app मिलता है | इसके लिए मेरा सुझाव ये है की आप अपने कैमरा app को होम स्क्रीन पर रखे | और यदि आपके फ़ोन में लॉक है | तो काफी फ़ोन कुछ बटन्स की मदद से शॉर्टकट तो app का ऑप्शन देते है | जैसे मानलीजिए आपने वॉल्यूम बटन को दो बार दबाने पर कैमरा app खुल जाये ऐसा इंस्ट्रक्शन अपने फ़ोन में दिया है तो आपके सामने जब भी मौका आएगा आप हमेशा त्यार रहेंगे |
कैमरा का लेंस साफ़ रखे
हमारा फ़ोन ज्यादातर हमारी जेब या बैग में रहता है | हम इसका बहुत इस्तेमाल करते है और कई बार ऐसा होता है की हमारे finger prints लेंस पर छप जाते है जिसके कारन अछि तस्वीर नहीं आ पति |
इस स्थिति में आपको हमेशा अपने पास cotton का छोटा सा कपडा रखना है | चश्मा साफ़ करने वाला भी चलेगा | और जब भी आपको लगे की अपने फोटो खींचनी है उससे पहले एक बार कपडे से लेंस जरूर साफ कर ले |
फ़ोन को मजबूती से पकडे
अक्सर हम लोग यह गलती करते है की फोटो खींचते समय फ़ोन को या तो एक हाथ से पकड़ते है या फिर उंगलिओ के बीच फसकर रखते है | इसकी वजह से हमारी फोटो के धुंदली होने के chances बढ़ जाते है |
हमेशा फ़ोन को दोनों हाथो से इस तरह से पकड़े की आपका अंगूठा कमेरा के शटर बटन तक पहुंच जाये |
जल्दबाजी न करे
जल्दबाजी में अक्सर आप अपनी फोटो को धुंदला कर बैठते है जिसके कारण अछि फोटो भी बेकार लगने लगती है | हमेशा फोटो खींचने के बाद 1 सेकंड का वेट करे आपका फ़ोन फोटो को स्टोर करने में प्रोसेसिंग टाइम लेगा उस बीच अगर आप अचानक हिलादेते है फ़ोन तो फोटो का ब्लर आना तय है |
फ़ोन की ग्रिड का इस्तेमाल करे
अपनी फ़ोन की सेटिंग में जाकर आप ग्रिड को चालू कर सकते है |
इस के कारन आपको अपने सब्जेक्ट प्लेसमेंट में बहुत आसानी मिलेगी ग्रिड में दिखाए गए इंटरसेक्शन पॉइंट पर अपने सब्जेक्ट को रखने से आपकी फोटो में काफी बदलाव आएगा | इसे composition का Rule of thirds भी कहा जाता है | इस रूल को लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है |
Manual Mode का इस्तेमाल करे
अगर आपका कैमरा मैन्युअल मोड में फोटोग्राफी करने के काबिल है तो हमेशा मैन्युअल में फोटोग्राफी करने की कोशिश करे | मैन्युअल मोड की वजह से आप कैमरा में आने वाली लाइट को अच्छे से कण्ट्रोल कर सकते हो |
जैसे की aperture , Shutter , ISO , मैन्युअल फोकस इत्यादि को अपने हिसाब से सेट करके आप Smartphone Photography को बेहतर बना सकते हो |
अच्छे Tripod का इस्तेमाल करे |
DSLR के साथ साथ मोबाइल फ़ोन के भी tripod आते है | जिनकी मदद से आप अपना फ़ोन उसपर रखकर फोटो खींच सकते है |
उदहारण के तोर पर
Gorila Tripod
यह tripod आपके फ़ोन को तो संभाल ही लेगा क्यूंकि यह यूनिवर्सल क्लैंप के साथ आता है |
इसके साथ ही इस tripod के साथ एक remote shutter भी एकदम फ्री है | आप इस रिमोट शटर को अपने कैमरा के bluetooth के साथ जोड़कर फोटोज खींच सकते हो |
इस Gorilla Pod का यह फ़ायदा है की इसे आप किसी भी जगह अपने बैग में डालकर लेके जा सकते हो | इसके फ्लेक्सिबल लेग्स से आप इसको किसी भी पेड़ रेलिंग या कही भी अचे से तंग सकते हो |
दूसरा यह की इस gorilla पोड में आप कैमरा भी लगा सकते हो |
तो आपको दो काम एक साथ देगा |
लाइट का रखे ध्यान |
अक्सर हम बाकी चीजों को देखने के चक्कर में भूल जाते है लाइट के बारे में जो की सबसे ज्यादा जरुरी है light के बिना फोटोग्राफी अधूरी है |
लाइट का हमेशा ध्यान रखे | अगर आप Portrait Photography कर रहे है तो ध्यान रहे की दिन के समय सीधी धुप में न करे | अगर आपको किसी मज़बूरी में करनी ही है तो आप छाँव में सब्जेक्ट को लेजाकर फोटो खींच सकते है |
दिन में क्यों न करे portrait photography ?
करीब दोपहर के समय सूरज बिलकुल सर के ऊपर होता है जिसके कारन सब्जेक्ट की आँखे बंद होने लगती है और अजीब से shadow उसके आँखों और गर्दन पर पड़ती है जो की बिलकुल अछि नहीं लगती |
कोशिश यही करे की शाम या सुबह के समय गोल्डन Hours भी कहते है जिसे उस समय करे फोटोग्राफी |
Zoom का इस्तेमाल न करे
अक्सर लोगो को देखा है की अपने फ़ोन मे फोटो खींचते समय यदि कोई सब्जेक्ट दूर है तो वही खड़े खड़े ज़ूम कर लेते है | ऐसा करें से आपकी फोटो की quality एकदम गिर जाती है | zoom का इस्तेमाल करने से फोटो के पिक्सेल्स फटने लगते है जिसके कारन आपको बेहद धुंदली फोटो दिखती है |
क्या करना चाहिए |
अगर संभव हो तो हमेशा सब्जेक्ट के करीब जाकर ही फोटो खींचे |
शर्माए नहीं फोटो खींचने से पहले पूछे और यदि कैंडिड है तो फोटो खींच करे उन्हें दिखाए जरूर |
इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी | और आपको motivation .
एक दो नहीं बहुत सारी खींचे फोटोज |
आज कल के आधुनिक युग में जब स्टोरेज अनलिमिटेड है तो किस बात की चिंता
जितना मन चाहे उतनी फोटो खींचे | हो सके तो हर फोटो खींचने से पहले ऊपर की सभी टिप्स का इस्तेमाल करे आपकी फोटो बेहतर होजाएगी |
अच्छा कैमरा app डाउनलोड करे |
आपका कैमरा app आपको अपने camera के सारे फीचर्स नहीं देता है | इसलिए एक कैमरा app जो मुझे बहुत पसंद है वो है | Google Camera यह कैमरा app केवल गूगल के फ़ोन्स में ही है लेकिन इस वेबसाइट पे एक आर्टिकल में मने बतया है की आप अपने फ़ोन में इसे किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है |
यहाँ पढ़े Google Camera app के बारे में |
Photography को enjoy करे |
Smartphone photography tips में मेरी आखिरी और सबसे जरुरी टिप यही है की फोटोग्राफी को एन्जॉय करना न भूले | क्यूंकि यदि आप इन सभी टिप्स में उलझे रहोगे तो कैसे बेहतर फोटो आएगी आपको उस मोमेंट को फील करना बेहद जरुरी है |