चलिए बात करते है Photography Filters के बारे में |
Photography Filters को इस्तेमाल करने के पीछे बहुत से कारन होते है | कुछ होते है सीन को नार्मल बनाने के लिए जैसा की वो असल ज़िन्दगी में है और कुछ इस्तेमाल होते है स्पेशल इफेक्ट्स लाने में | कुछ केसेस में फ़िल्टर कैमरा के अंदर ही की जाती है अपनी मन पसंद लुक चाहने के लिए | ज्यादातर फिल्टर्स तो आजके डिजिटल समय में एडिटिंग सॉफ्टवर्स में आगये है लेकिन इसमें कुछ ऐसे बचे है जो आपकी फोटोग्राफ को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित हो सकते है | आइये देखे कोनसे है वो फिल्टर्स |
फिल्टर्स देखने से पहले जानते है की फ़िल्टर फैक्टर क्या होता है |
सभी फ़िल्टर कुछ लाइट काम करते है तो फ़िल्टर फैक्टर होता है वो एक्सपोज़र नंबर जो आपको बढ़ाना पड़ेगा लाइट Loss को compensate करने के लिए | जितनी बार भी फ़िल्टर फैक्टर डबल होता है आपको एक्सपोज़र एक स्टाप बढ़ाना पड़ता हैं
अगर आपको पता है की एक फ़िल्टर ओने स्टॉप एक्सपोज़र को काम करता है तो उसका फ़िल्टर फैक्टर होगा 2 |
Pro Tip :- कोई भी फ़िल्टर खरीदने से पहले अपना लेंस का diameter जरूर चेक करले आपके लेंस का डीएमटीर और फ़िल्टर का डीएमटीर एक जैसा होना चाहिए |
लेंस का डीएमटीर लेंस कैप के ऊपर या लेंस के ऊपर ही लिखा होता है ज्यादा जानकारी के लिए निचे की फोटो देखे |
आइये जानते है Photography Filters Types के बारे में |
Neutral Density Filters
ये फिल्टर्स grey कलर के होते है और इस्तेमाल होते है लाइट काम करने के लिए जो लेंस से होकर गुजरती है
इनकी खास बात ये है की ये फोटोग्राफ की कलर पर कोई इफ़ेक्ट नहीं करते |
इसका उद्धरण है की मानलीजिए आपको तेज सनलाइट में पोर्ट्रेट क्लिक करना है| अब पोर्ट्रेट में आपको बैकग्राउंड भी बलर चाहिए |
लेकिन जब अपने अपने कैमरा का अपर्चर कम किया तो एक्सपोज़र इतना बढ़ गया ttl में की आपकी इमेज ओवरएक्सपोज़्ड दिखने लगी |
आप सोचरहे होंगे की शटर बढ़ा दूंगा ISO को करदूंगा कम | लेकिन फिर भी ज्यादा फरक नहीं पड़ेगा क्यूंकि
लाइट बहुत ही तेज है | अब ऐसे में आपको चाहिए एक फ़िल्टर ND फ़िल्टर जो आपकी लाइट को काम करदेगा लेंस के आगे लगते है |
एक बेहतर उदाहरण है आपके सनग्लासेस कैसे आप धुप में निकलते है तो सनग्लासेस लगलेते है ताकि आपकी आँखों को लाइट कम लगे और आपको अच्छे से दिखे | ठीक उसी तरह ही ND फ़िल्टर ही काम करता है |
ND फ़िल्टर अलग अलग वैल्यूज के आते है जो अलग अलग स्टॉप लाइट कम करते है | जैसे की १/4 , १/16 , १/64 जिसका मतलब है (२ स्टॉप , 4 स्टॉप , 16 स्टॉप रेस्पेक्टिवेली ) या फिर आप Variable ND Filter भी ले सकते है जिसमे ये सारे फिल्टर्स आ जाते है | वेरिएबल ND फ़िल्टर को FADAR Filter भी कहा जाता है |
Photography Filters Types में आगे है |
Graduated Filters
ग्रदुएटेड फिल्टर्स को ग्रेड्स या वेद्गेस भी कहा जाता है | इसमें एक सेक्शन होता है ND फिल्टर्स का और दूसरा सेक्शन एकदम साफ़ इसमें एक स्मूथ ट्रांजीशन होती है डार्क से क्लियर की तरफ|
अब इसका इस्तेमाल कहा होता है ?
ग्रदुएटेड फिल्टर्स को SKy की डिटेल्स preserve करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | जो की ओवर एक्सपोज़र के कारन डिटेल्स खो बैठा है | इसको नाईट इफ़ेक्ट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है | कुछ ग्रैड फिल्टर्स में कलर्स होते है जैसे की ऑरेंज जो की सनसेट या सनराइज के कलर्स को और भी खूबसूरत बना देते है |
Polarizing Filters
पोलरिज़र फिल्टर्स एक मात्र तरीका है स्काई को डार्क करने का अगर आप कलर में काम कररहे है | पोलरिज़र काफी हद तक ND फ़िल्टर की तरह है जो सारे कलर्स को एक जैसे इफ़ेक्ट करता है | इसमें अंतर् ये है की
ये सिर्फ पोलरीज़ेड लाइट यानि रेफ्लेक्टेड लाइट चाहे वो गिलास से हो चाहे वो पानी से हो उसको काम करदेता है | आपको यह फ़िल्टर घुमाकर देखना पड़ता है खन आपकी रिफ्लेक्शन एक दम सही आरही है |
इसका एक एक्साम्प्ले निचे दिया गया है |
इसमें इतना बढ़िया इफ़ेक्ट आता है की आपकी रिफ्लेक्शन को एकदम गायब करदेगा पोलरीज़िंग फ़िल्टर |
यह फ़िल्टर कलर स्काई को डार्क करने में काम अत है क्यूंकि ये उसका कलर डार्कनेस के साथ साथ मेन्टेन करके रखता है | वही Graduated ND काम आता है सिर्फ overcast कंडीशंस में |
UV filters
इंसानी आँखों की तरह कैमरा सेंसर भी उल्ट्रावॉइलेट रेज़ के प्रति सेंसिटिव होते है | अट्मॉस्फेरे की haze काफी बड़ी मात्रा में ultravoilet रेज़ को इक्कठा करती है जिसके कारन हजे काफी हैवी दिखती है लैंडस्केप शूटिंग करते समय | इस इफ़ेक्ट को कम करने के लिए UV फ़िल्टर का इस्तेमाल होता है | यह फ़िल्टर हाका पिले रंग का होता है इसमें किसी भी तरह का फ़िल्टर फैक्टर नहीं होता होता है तो नेग्लिजिब्ले होता है जो एक्सपोज़र को इफ़ेक्ट नहीं करता |
Photography Filters Types आखिरी फ़िल्टर है |
Diffusion Filters
ये फ़िल्टर एक तरह से स्किन retouching का काम करता है , ये हार्ड लाइन्स, पिम्पल्स ब्लेमिशेस को काम करके पोर्ट्रेट बेहतर बनता है | ये इफ़ेक्ट के लिए आपको कोई फ़िल्टर की जरुरत नहीं एक सिल्क के कपडे को कैमरा के बिलकुल आगे रखकर भी ये काम किया जा सकता है |
Conclusion
Photography filters आपका काम आसान बनाते है और आपको एक बेहतर फोटोग्राफर बनने में एक कदम आगे धकेल देते है | तो ये था Photography Filters Types के बारे में ज्ञान आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा | अगर आप हमें किसी भी तरह से सपोर्ट करना चाहते है तो उसके लिए लिंक निचे दिया गया है | आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है |
आगे पढ़िए |
- Smartphone Photography
- Aperture
- Shutter Speed
- Exposure Triangle
- ISO
- Wedding Photography टिप्स
- Selfie Ideas