Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

6 Best Photography Movies that every photographer should watch, Yeh jawani hai Diwani is not in the list.

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

The 6 best Photography Movies that every photographer should watch, Yeh jawani hai Diwani is not on the list.

A hand is choosing which movie to watch
A hand is Choosing Which Movie to Watch

फ़िल्मे हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बनी हुई है और हो भी क्यों न किसको नहीं पसंद फिल्मे देखना और फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग तो आपस में भाई बेहेन की तरह है | एक फिल्म दरअसल चलती हुई फोटोग्राफ्स ही तो होती है | अगर आपको अपनी फोटोग्राफी स्किल सुधारनी है तो मूवीज जरूर देखे उससे बहुत सी चीजों का पता लगता है जैसे कम्पोजीशन लाइट कैमरा एंगल वग़ैरा वग़ैरा | 

और उन फिल्मो से बेहतर क्या होगा जो फोटोग्राफी पर ही बानी हो | मुझे ऐसा लगता है की अपने ये मूवीज शायद से मिस करदी | आइये देखे कोनसी है वो 5  फिल्मे जो हर फोटोग्राफर को देखनी ही चाहिए | ये फिल्मे उन सभी लोगो के लिए है जिन्हे लगता है फोटोग्राफी मतलब सिर्फ एक बटन दबाना | ऐसा नहीं है आइये देखे क्या क्या संघर्ष करने पड़ते है एक फोटोग्राफर को |

आपका काम आसान बनाने के लिए इनमे से जो मूवी मुझे ऑनलाइन मिली उसे निचे प्लेस किया है आप यही से देख सकते है |

तो ये रही 5  best Photography Movies that every photographer should watch

THE BANG BANG CLUB

https://www.youtube.com/watch?v=kNivDcjqRUg
The Bang Bang Club

ये मूवी वॉर फोटोग्राफी पर बनी है और इसमें 4 फोटोग्राफर्स की कहानी दिखाई गयी है जो साउथ अफ्रीका में हुए रंगभेद के ऊपर बनी है | 

6 Best Photography Movies that every photographer should watch, Yeh jawani hai Diwani is not in the list.

5 best Photography Movies that every photographer should watch की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है 

The Salt of the Earth

https://youtu.be/OivMlWXtWpY
The Salt of The Earth

स्टाइल :- हिस्ट्री/ Documentry 

Initial release: 15 October 2014 

Directors: Wim Wenders, Juliano Ribeiro Salgado

इस फिल्म में 

जूलियानो रिबेरो सालगाडो अपने पिता, फोटोग्राफर सेबस्टीओ सलागाडो के करियर पर एक नज़र डालते हैं।

A Thousand Times Good Night

https://www.youtube.com/watch?v=Nqe7d-vSaPo

स्टाइल :- Drama/War ‧

Initial release: 18 October 2013 

Director: Erik Poppe

इस फिल्म में एक युद्ध क्षेत्र के फोटो जर्नलिस्ट (जूलियट बिनोचे) का उसकी खतरनाक नौकरी के प्रति समर्पण उसे उसके परिवार (निकोलज कोस्टर-वाल्डौ, लॉरिन कैनी) के साथ बाधाओं पर रखता है।

Born into Brothels

https://youtu.be/5ehz3doE56A
Born into Brothels

स्टाइल :- Documentary

एक डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर जाना ब्रिस्की कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड प्रोस्टीटूट्स को कैप्चर करता है।  उसके बदले में वो वहन के प्रोस्टीटूटस के बच्चो को फोटोग्राफी का बेसिक गया भी देता है 

यह मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए | 

5 best Photography Movies that every photographer should watch की लिस्ट में आखरी है | 

Search for the Afghan Girl

https://youtu.be/zKSM5sc3bIg
The Search For Afghan Girl

स्टाइल :- Mystery/Documentary

Initial release: 9 March 2003 (USA)

Director: Lawrence Cumbo Jr.
जब स्टीव मैककरी ने एक शरणार्थी शिविर में एक युवा अफगान लड़की की तस्वीर ली तो उन्हें कभी नहीं पता था कि यह एक राष्ट्र का चेहरा बनने जा रहा है, यह बन गया है। नेशनल जियोग्राफ़िक के कवर से लेकर अफ़गानिस्तान की पहाड़ियों तक, स्टीव मैककरी उस युवा लड़की को खोजते हैं, जिसकी उन्होंने एक दिन तस्वीर खींची थी।

5 Broken Cameras

 

Do you know? What is Exposure Triangle 

तो ये  5 best Photography Movies थी  that every photographer should watch. 

Photo Basics को सपोर्ट करने के लिए उनकी नयी बुक पढ़े |

6 Best Photography Movies that every photographer should watch, Yeh jawani hai Diwani is not in the list.
https://www.photobasics.in/lets-grow-business/

आगे पढ़िए

More to explorer

Comments are closed.