
ऐसा जरुरी नहीं की अच्छे कैमरा से अच्छी फोटो आये अच्छा कैमरा वही होता है जो आपके पास होता है | ऐसे में यदि आप किसी दोस्त से ये कहते है की उसके पास जरूर अच्छा कैमरा होगा तो ये उसे बहुत दुःख देगा क्यूंकि फोटोग्राफर अपनी मेहनत और लगन से एक अच्छा फोटोग्राफर बनता है नाकि अच्छे कैमरा से | ये तो वो बात होगयी आप अच्छा खाने बनाते है जरूर आपके पास अच्छा गैस चुल्ला होगा |

हर किसी को जवान दिखने का शौंक होता है या पतला दिखने का अपने फोटोग्राफर दोस्त को ये कहना की वो आपको जवान बनादे उसके लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है | क्यूंकि फोटोशॉप में जरुरी नहीं हर कुछ संभव हो | एक फोटो को सही करने में उसे करीब ३० मिनट तक लग सकते है और ऐसे में यदि आपकी 100 फोटोज़ हो तो बहुत टाइम लग जाएगा हर एक पर काम करते करते |

आप शायद भूल जाते है की फोटोग्राफर भी इंसान ही है और बाकी लोगो की तरह उन्हें भी अपने खर्चे भरने होते है | और उसके बाद उनके इतने महंगे इक्विपमेंट्स सारी रात बैठकर पढाई करना ये सब चीजे आपको याद रखनी चाहिए इस पहले आप उन्हें फ्री में काम करने के लिए कहे

फोटोग्राफ खींचने में बहुत मेहनत लगती है अगर आपको लगता है आपके फोटोग्राफर दोस्त को सिर्फ एक बटन ही तो दबाना होता है तो आप एकदम गलत है ऐसा बिलकुल नहीं है
फोटोग्राफी बेसिक्स यहाँ पढ़े आप जान जाएंगे की क्या क्या करना पड़ता है एक फोटो को खींचने में |

कभी अपने स्मार्टफोन के मेगापिक्सेल और सामने वाले दोस्त के कैमरा के mp का मुकाबला ना करे क्यूंकि आपके फ़ोन का सेंसर साइज छोटा होता है और कैमरा के सेंसर का साइज होता है बड़ा
बड़े सेंसर साइज में mp अपना कमल ज्यादा अच्छे से दिखा सकते है छोटे के मुकाबले | तो ज्यादा mp होना कोई ख़ास बड़ी बात नहीं |
तो ये बाते आपको अपने फोटोग्राफर को कहने से पहले ध्यान रखनी चाहिए क्यूंकि आपका फोटग्राफर बहुत मेहनत करके फोटोग्राफर बनता है और ऐसे में आप ये सब बाते बोलकर उसका अपमान ही करते है |
आगे पढ़े |
- Smartphone Photography
- Aperture
- Shutter Speed
- Exposure Triangle
- ISO
- Wedding Photography टिप्स
- Selfie Ideas