Nishkam Bhatia

Nishkam Bhatia

Travel Photography Tips That no one will tell you.

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn

Travel Photography Tips जो कोई आपको नहीं बताएगा | 

घूमना फिरना किसको नहीं पसंद और अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन है तो आपके लिए बोनस है | Travel Photography आजकल काफी चर्चित है | हो भी क्यों न इतनी खूबसूरत है धरती हर कोई अलग अलग जगह जाकर सूंदर नज़ारे देखना चाहता है और उन्हें  कैमरा मे कैद करना चाहता है | 

two traveler sitting on a hill
Two travelers sitting on a hill

इस आर्टिकल में आपको अपने एक्सपीरियंस से जुड़े वो सारे ट्रेवल फोटोग्राफी टिप्स दूंगा जो मैंने पिछले 5 साल में सीखे है| 

अपनी डेस्टिनेशन को अच्छे से जान ले |

आप कही भी जारहे हो भारत में या भारत से बहार एक बार गूगल करके अपनी डेस्टिनेशन को अच्छे से स्टडी करले | वहाँ का क्या रहें सेहेन है वहाँ का पहनावा क्या है | लोग क्या कपडे पहनते है | लोग क्या खाते है | घूमने फिरने की जगह सब कुछ | 

Travel photography एक जरिया है किसी दूसरी जगह को अपनी नजरिये से देखने का लेकिन जब आप वहाँ के लोगो की और उनके कल्चर को respect दोगे तो यह आपके फोटोग्राफी में सामने आएगा | 

Travel photography quotes image
Quote image

Travel Photography को अक्सर लोग गलत नजरिये से देखते है | कई लोगो का मन्ना है की ट्रेवल फोटोग्राफी मतलब किसी भी जगह पर जाना और घूम कर आना और वहाँ की तस्वीरें खींचना | नहीं ऐसा नहीं है , ट्रेवल फोटोग्राफी में वो सब चीजे आती है जो आपके हिसाब से गलत हो सकती है लेकिन उस जगह और वहन के कल्चर को देखते हुए वो सही होगी. 

तो हमेशा याद रखिये की अच्छे शॉट्स चाहिए तो लोगो की और उनके culture की रेस्पेक्ट करे | 

कम भी ज्यादा है | 

Travel Photography Tips That no one will tell you.

ये तो आपने सबसे सुना होगा की काम ही सामान लेकर जाए लेकिन ये नहीं बताया की कितना कम | 

 मेरे हिसाब से अगर आप किसी ऐसी जगह पर ट्रैवल कर रहे है जहां पहुंचने  आपको काफी चलना पड़ेगा तो आपको अपने कैमरा के इक्विपमेंट्स लिमिटेड रखने चाहिए | 

सिर्फ एक या ज्यादा से ज्यादा दो लेंस  लेकर जाए | उदाहरण के तोर पर 24-70mm ये लेंस एक ऐसा लेंस है जो  वाइड लैंडस्केप के साथ साथ टाइट पोर्ट्रेट्स भी खींच सकता है ऐसे लेंस को आप अपने ट्रेवल किट में शामिल कर सकते है | Tripod में भी हलके वाला ही लेकर जाए | आजकल गोरिल्ला पोड का बहुत चलन है | 

ये बहुत हल्का होता है और आपके बैग में भी फिट होजाता है इसे एक बार तरय जरूर करे | 

Gorilla pod standing
Gorilla Pod from B and H photo

Landscape Capture करे | 

किसी भी जगह की पेहचान वहां के landscape से होती है | तो अगर आप ट्रेवल फोटोग्राफी करने जारहे है तो वहा का लैंडस्केप भी कैप्चर करे | लैंडस्केप वाइड एंगल पर ज्यादा अच्छा आता है लेकिन आप बरिकीओ को कैप्चर करने के लिए ज़ूम लेंस का भी इस्तेमाल कर सकते है | 

Travel Photography Tips That no one will tell you.
Landscape image from Pexels

कैमरा सेटिंग्स लैंडस्केप के लिए | 

लैंडस्केप में आपको शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ फोकस में चाहिए होता है तो ऐसे में ध्यान रहे की आपका अपर्चर वैल्यू काम न हो अगर ऐसा होगा तो आपका फोटो बलर आने के ज्यादा चांस रहते है | यदि आप जानना चाहते है की ऐसा क्यों होता है तो यहाँ पढ़े | 

Tripod का इस्तेमाल करे | शटर स्पीड अपने लेंस के फोकल लेंथ के डबल रखे | ये एक सिंपल सा रूल है जो आपको शार्प इमेज लेने में सहायता करेगा | 

Travel photography tips में अगली टिप है |

पोर्ट्रेट्स की परमिशन ले | 

Old Man Portrait
Portrait of an Indian old Man

हम लोग काफी बार ट्रेवल करते समय फोटोज खींचने में इतने मगन होजाते है कि सोचते ही नहीं की सामने वाली की प्राइवेसी भी कुछ होती है | हमेशा जिस जगह पर जारहे है वहन के लोगो की रेस्पेक्ट करे उनका पोर्ट्रेट खींचने से पहले उनकी पेर्मिशन ले | यदि कैंडिड खींच रहे है तो बाद में उन्हें जरूर दिखाए और उनसे पूछे की आप उस फोटो का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं | 

पोर्ट्रेट्स की ९ टिप्स  यहाँ पढ़े | 

एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड लेकर जाए | 

Memories
Memories

आप ट्रेवल कररहे हो और इसी बीच फोटोज खींचते खींचते आपकी मेमोरी कार्ड खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे | हमेशा अपने साथ २-३ अच्छे मेमोरी कार्ड साथ में लेकर जाए फिर चाहे आप जितनी भी फोटोज खींचे आपके पास भरपूर मेमोरी होगी अपनी मेमोरीज को कैप्चर करने के लिए | 

खाने में ही खजाना है

travel photography tips
Food

लोग खाने की तस्वीरें लेना भूल जाते है लेकिन आज के टाइम पर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले तस्वीरें खाने की ही होती है लोग जानना चाहते है की अलग अलग देश में जगह पर खाना किस तरह से मिलता है कैसा दीखता है खाना किस तरह से परोसा जाता है | यदि इसे आप अपने कैमरा में कैप्चर करले तो दुनिया को दिखा सकेंगे की आपने क्या खाया और वह कैसा दीखता था |

नक़ल मत करे |  

किसी की फोटो से inspiration लेना एक अलग बात है लेकिन अगर आप बिलकुल वैसी ही फोटो खींचते है तो आप इसमें उस व्यक्ति की नक़ल कर रहे है | हमेशा अपना एंगल ढूंढे अपनी लाइट ढूंढे अलग मूड के साथ खींचे कोई भी तस्वीर | एक्स्प्लोर करे और देखे क्या नया है क्या अच्छा है क्या लोगो को आकर्षित करता है | ऐसा क्या है जो उस जगह को बाकि दुनिया से अलग बनता है | और इसी बीच आपको अपना उत्तर मिलजाएगा | 

प्रक्टिसे करो सीखो और रिपीट करो | 

ट्रेवल फोटोग्राफी या कोई भी फोटोग्राफी को एक दिन में मास्टर नहीं किया जा सकता है इसके लिए सालो की मेहनत ज्ञान और फोटोज खींचने का साहस चाहिए ये सब कैसे आएगा जितना ज्यादा आप प्रक्टिसे करोगे जितना ज्यादा आप फोटोवॉक पर जाओगे | अकेले निकल पड़ो खुद से समझो चीजों को कूद के नजरिये से देखो | जो इंटरनेट पर बोल्रहे है वसे नहीं बल्कि जैसा अपने देखा वैसे दिखाओ लोगो  को यही असली ट्रेवल फोटोग्राफी है | 

तो ये थी कुछ Travel Photography tips जो आपको शायद ही किसी ने बताई होंगी अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करो दोस्तों के साथ और अपने साथी ट्रवेलेर के साथ |

आगे पढ़िए |

More to explorer

Comments are closed.